बागेश्वर-रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बागेश्वर इकाई द्वारा बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने सिर्फ बीस वर्ष की अल्पायु में लगान माफी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ आन्दोलन किया जिसके लिए उन्हें दो वर्ष का कारागार हुआ।अंग्रेजों से लड़ने के लिए उन्होंने मुंडा सेना का गठन किया और अनेकों बार अंग्रेजी शासन को धूल चटाई।इस अवसर पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने उनकी जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी,जिला संगठन मंत्री शिवम पांडे,आशीष कुमार,भूपेंद्र दानू,हिमांशु जोशी,कविता,अर्जुन,ललिता, उमा,श्रुति आदि मौजूद रहे।