अल्मोड़ा-युवा नेता गोपाल भट्ट व छात्र संघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनौला ने भौसियाछाना ब्लॉक क्षेत्र पंचायत त्रिनेली के ग्रामसभा बोड़ा थिकलना धौलनैली त्रिनेली आदि गांवों के बिजली की समस्या के सम्बंध में अधिशासी अभियंता अल्मोड़ा से मुलाकात की और जल्द लाईन रिपेयरिंग व ठोस समाधान हेतु ज्ञापन दिया।जिससे गाँव के सैकड़ों घरों को प्रॉपर लाइट मिल सके और समस्या के निराकरण हेतु अपनी बात रखी।युवा नेता गोपाल ने बताया कि विगत दिनों से इस एरिया में लाइट नही है और लगातार लोगो को दिक्कतें हो रही हैं।