अल्मोड़ा-भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा विधानसभा प्रभारी,प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा व अल्मोड़ा ग्रामीण मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रेम लटवाल,लोकसभा के मीडिया संयोजक राजेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में खेर्दा,बख,बज्वाड़,चौरा,कलेत इत्यादि गांवों में घर घर जाकर पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों तथा राज्य सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोषित प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी से भारी मतों से विजय बनाने के लिए मतदाताओं से अपील की गयी तथा विधानसभा अल्मोड़ा से भी दस से पन्द्रह हजार वोटो से भी अधिक मतों से विजय बनाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय टम्टा को विजय बनाने का लक्ष्य रखा है।उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चला जा चलाई जा रही हैं जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत छः हजार रुपया हर वर्ष किसान परिवारों को,अटल आयुष्मान योजना,खाद्य सुरक्षा योजना जिसमें गरीब परिवारों को निशुल्क राशन,जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल की व्यवस्था,उज्वला योजना के अन्तर्गत साल में तीन सैलेन्डर मुफ्त जैसे योजनाओं से आम जन मानस लाभान्वित हो रहे है।प्रचार के दौरान झसियाटाना के राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, विक्रम सिंह ने कैलाश शर्मा के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।भ्रमण के दौरान मंडल उपाध्यक्ष भानु अधिकारी,दीपेंद्र राणा,नवीन बिष्ट विक्रम बिष्ट,राजेंद्र प्रसाद,आनंद नेगी,लक्ष्मण सिंह अधिकारी,राजेंद्र सिंह बिष्ट,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अशोक जोशी,ललित खोलिया,हयात बिष्ट शुभम चौहान,योगेश सिंह अधिकारी,करन अधिकारी,पवन गिरी,रवि सिजवाली,तन्मय अधिकारी, मुकेश कुमार,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *