अल्मोड़ा-आज अल्मोड़ा में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा को विजयी बनाने के लिए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष किरन पंत के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा ऑफिसर कॉलोनी,डुबकियां,दुगालखोला एवं पुलिस लाइन क्षेत्र में प्रचार किया गया एवं सभी वर्गों के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी।इस अवसर पर श्रीमती पंत ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम सभी को विकास के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को लेकर लोगों के बीच में जाना है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में मोदी सरकार ने अनेको अनेक विकास के कार्य किए हैं।चाहे महिलाओं के हित में हो,चाहे किसानों के हित में हो मोदी सरकार ने अहम फैसले लिए हैं।उन्होंने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटाने का फैसला ह,चाहे श्री राम मंदिर निर्माण का ऐतिहासिक निर्णय हो यह भाजपा सरकार में ही संभव हो सका।श्रीमती पंत ने कहा कि निवर्तमान सांसद एवं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी अजय टम्टा ने अपने विगत कार्यकाल में विकास के अनेकों आयाम स्थापित किये हैं।दूरस्थ सीमावर्ती क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया है।ऑल वेदर रोड के माध्यम से सड़कों की दशा को सुधारने का काम किया है।इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधा को सुधारने के लिए भी बेहतर प्रयास किए हैं जिसका उदाहरण है कि एक ही लोकसभा सीट अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ दोनों जिलों में मेडिकल कॉलेज संचालित किए गए।उन्होंने कहा कि विकास कार्य केवल भाजपा ही कर सकती है।उन्होंने जनता से भी अपील की कि भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में सभी एकजुट होकर प्रयास करें एवं ऐतिहासिक मतों से अजय टम्टा को विजयी बनाएं।इस दौरान उनके साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती लता बोरा,रमा जोशी,सीमा गुसाई,चंद्रा जोशी,विमला नगरकोटी,भावना रावत,प्रेमा मेर,हेमा सुप्याल सहित दर्जनों भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *