अल्मोड़ा-आज सुहागिन महिलाओं द्वारा वट सावित्री व्रत एवं पूजा कार्यक्रम किया गया।आज साईं बाबा कॉलोनी की महिलाओं द्वारा भाजपा प्रदेश मंत्री किरण पंत के आवास में वट सावित्री के अवसर पर पूजा कार्यक्रम किया गया एवं सभी महिलाओं ने व्रत रख कर अपने अपने अमर सुहाग की प्रार्थना की गयी।इस अवसर पर श्रीमती किरण पंत ने सभी सुहागिन महिलाओं के लिए इस व्रत की कितनी महत्ता होती है बताते हुए कहा कि किस प्रकार सावित्री यमराज को प्रसन्न कर अपने पति के प्राण वापस मांगे थे।उन्होंने यह भी कहा कि करवा चौथ के व्रत की तरह इस व्रत की भी बहुत महत्ता है।हम सभी सुहागिनों के अमर सुहाग की आज के दिन कामना करते हैं इस अवसर पर अनेक महिलाएं उपस्थित रही।