अल्मोड़ा-केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2025 का बजट भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री और टैक्स बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एडवोकेट देवाशीष नेगी के अनुसार अद्वितीय है। उन्होंने इस बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट वास्तव में न भूतो न भविष्यति की पंक्ति को पूर्णतः सार्थक करता है।देवाशीष नेगी ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि मध्यमवर्गीय परिवारों को जितनी बड़ी राहत इस बजट के माध्यम से मिली है,उतनी पहले किसी भी सरकार ने नहीं दीयह बजट विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्र के मध्य वर्गीय परिवारों के लिए राहत का संदेश लेकर आया है।उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से मध्यवर्गीय परिवारों का ख्याल रखा है वह स्वागत योग्य है। नेगी ने बजट में की गई घोषणाओं को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे देश के आर्थिक विकास में नई गति आएगी और समाज के हर वर्ग को लाभ होगा।देवाशीष नेगी ने यह भी कहा कि यह बजट न केवल आर्थिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।यह बजट समावेशी विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे हर नागरिक को सशक्त बनाने का प्रयास किया गया है।देवाशीष नेगी ने अंत में कहा कि इस बजट के माध्यम से देश के हर नागरिक को समान अवसर और विकास की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा। भाजपा सरकार की इस पहल को हर वर्ग से सराहना मिल रही है और आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *