पिथौरागढ़-आज यूथ कांंग्रेस पिथौरागढ़ ने जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के विरोध में गांधी चौक पर भाजपा व नरेन्द्र मोदी सरकार का पुतला दहन किया।यूथ जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में एकत्रित युवाओं ने प्याज,आलू,टमाटर,गोबी,भिन्डी एवम् मटर की माला पहनकर विरोध जताया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज प्याज अस्सी रूपये,आलू पचास रूपये,टमाटर साठ रूपये,मटर एक सौ बीस रूपये,भिन्डी साठ रूपये एवम् गोबी साठ रूपये किलो हो गयी है जिससे गरीबों की थाली सूनी होती जा रही है।जिलाध्यक्ष महर ने कहा कि आज आटा,चावल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।गैस सिलेंडर आठ सौ रूपये से महंगा हो गया है।पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।पर सरकार को इस बेतहाशा बढ़ रही महंगाई से कोई लेना देना नहीं।उन्होंने कहा कि आज घर में सब्जी बनाने के लिए लोगों को सोचना पड़ रहा है।क्या ये ही थे मोदी जी के अच्छे दिन?प्रदेश सचिव करन सिंह व जिला महासचिव आनन्द धामी ने कहा कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।यह सरकार गरीब विरोधी है क्योंकि यह सरकार गरीबों के ऊपर महंगाई की मार को इतना बढ़ा दे रहे हैं कि लोग परेशान हो गये हैं।वक्ताओं ने कहा कि यदि ऐसे ही भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाती गयी तो लोगों का दो वक्त का खाना भी मुश्किल हो जाएगा।वक्ताओं द्वारा चेतावनी दी गयी कि यदि सरकार जल्द मूलभूत वस्तुओं के दाम कम कर उन्हें नियंत्रित नहीं करती है तो यूथ कांंग्रेस सड़कों पर उतरकर आन्दोलन को बाध्य होगी।पुतला दहन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट, नगर अध्यक्ष अभिषेक कोहली,घनश्याम पाटनी,राहुल भट्ट, शिवम् पन्त,दिनेश बिष्ट, त्रिभुवन चुफाल,विनय वर्मा,नवीन ऐरी,ललित कुमार,पारस सिंह,विजय सौंन,साहिल पाल,अभिषेक, सुरेन्द्र बिष्ट,भुवन जोशी,सागर कुमार,कपिल जोशी,नीरज जोशी,महेन्द्र सहित दर्जनों यूथ कांंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।