अल्मोड़ा-यहां नगरपालिका के पास स्थित पुलिस सहायता केन्द्र के सामने लोग बेतरतीब तरीके से अपने टू व्हीलर पार्क कर रहें है।जिससे बाजार को जाने वाला मार्ग भी बाधित हो रहा है।बेतरतीबी से खड़े टू व्हीलरों के कारण यहां से लोगों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।यह जगह शहर की सबसे व्यस्तम जगहों में से एक है जहां से लोगों का आना जाना लगा रहता है।परन्तु लोगों के द्वारा यहां बेतरतीब तरीके से अपने टू व्हीलर पार्क कर दिए जाते हैं जिससे आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होता है।यहां पर प्रशासन के द्वारा होमगार्ड की तैनाती भी की गयी है।परन्तु इसके उपरान्त भी यहां पर टू व्हीलर का बेतरतीब खड़े होना समझ से परे है।