बागेश्वर-कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को आज अपने चपेट में ले रखा है जिससे हमारा राज्य उत्तराखंड भी अछूता नहीं रहा है।कोरोनावायरस के कारण सभी शिक्षण संस्थान लगभग पिछले 2 महीने से बंद है।जिस कारण से पठन पाठन संबंधी कार्य ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं इसके अलावा जो व्यवसायिक प्रशिक्षण है वह भी ऑनलाइन ही संपन्न किये जा रहे हैं।बीएड ऐसा प्रशिक्षण है जो कि एक शिक्षक बनने में बहुत अहम भूमिका निभाता है।इसी क्रम में बीएड चतुर्थ सेमेस्टर में कम्युनिटी वर्क के अंतर्गत बहुत सारे सामाजिक कार्य करने होते हैं,किंतु कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए यह सभी कम्युनिटी कार्य ऑनलाइन ही संपन्न किए जा रहे हैं और पी जी कॉलेज बागेश्वर के अंतर्गत बीएड विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाइन जागरूकता अभियान,सफाई कार्यक्रम,कोरोना से संबंधित जानकारी और वेक्सिनेशन जागरूकता आदि समाज में फैलाने का कार्य किया जा रहा है।जिसमें यह बताने का प्रयास किया गया है कि सभी लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलना है।सामाजिक दूरी का पालन करना है।अपना नंबर आने पर जरूर वैक्सीन लगाना है तथा अफवाहों से सावधान रहना है।इसके लिए बागेश्वर बी०एड विभाग के प्राध्यापक लगातार मार्गदर्शन कर रहे हैं।इन कम्युनिटी कार्यों को करने में प्रमुख रूप से रोहित कालाकोटी,नरेन्द्र रौतेला,बसंत पांडा प्रिया कोरंगा,डॉली,शोभा,कमलेश, जानकी,आरती,कांति,निधि व रेनू टाकुली आदि बीएड के छात्र है।मार्गदर्शक शिक्षक में अखिलेश चौहान,डॉ प्रवीण कुमार ,प्रवीण कुमार व कविता मेहरा तथा विभाग अध्यक्ष पंकज दुबे का अमूल्य योगदान रहा है।