अल्मोड़ा-प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा की नगर उपाध्यक्षा जया शाह के नेतृत्व में आज व्यापार मंडल पदाधिकारियों एवं महिलाओं ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंप कर अल्मोड़ा बाजार में महिला शौचालय के निर्माण की मांग की।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पूर्व में नगर व्यापार मंडल ने आपको ज्ञापन सौंपकर बाजार में महिला शौचालय के निर्माण की मांग की थी एवं आपके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि बाजार में महिला शौचालय का निर्माण कर दिया जाएगा।मगर स्थित जस की तस बनी हुई है।व्यापार मंडल उपाध्यक्षा के द्वारा कहा गया कि यदि एक माह के भीतर अल्मोड़ा बाजार में महिला शौचालय का निर्माण नहीं किया गया तो वह जिलाधिकारी कार्यालय के आगे धरने पर बैठने को मजबूर होगी।विदित हो कि व्यापार मंडल उपाध्यक्षा जया शाह के द्वारा विगत लंबे समय से अल्मोड़ा बाजार में महिला शौचालय के निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक बाजार में महिला शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है।इस बारे में जब अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा भरत त्रिपाठी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में माल रोड में महिला शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसके साथ ही बाजार में भूमि चयनित की जा रही है।जैसे ही भूमि चयनित होती है उसके बाद महिला शौचालय का निर्माण कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि पहले बाजार में महिला शौचालय के लिए जगह नहीं मिली इस कारण महिला शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया।परंतु अब नगर पालिका के द्वारा दो-तीन स्थान चयनित किए गए हैं जहां पर भी जनता की दृष्टि से सुविधाजनक होगा वहां की स्थिति देख कर महिला शौचालय का निर्माण करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगरपालिका विकास कार्यों के लिए लगातार काम कर रही है।ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुल जोशी,महिला उपाध्यक्षा जया साह,नगर अध्यक्ष अजय वर्मा,नगर महासचिव वकुल साह सहित अनेकों महिलाएं शामिल रही।