जागेश्वर-दिनांक 31 जुलाई को लमगड़ा विकासखंड में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल के प्रतिनिधि के रूप में लमगड़ा कांंग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल को लगगड़ा विकासखण्ड की पूर्व में स्वीकृत योजनाओं को क्रियान्वित कर कार्य प्रारम्भ करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से पूर्व में स्वीकृत मोटर मार्गों का निर्माण अतिशीघ्र किए जाने,लमगड़ा विकासखंड में पूर्व से संचालित महाविद्यालय एवं तहसील भवनों के अतिशीघ्र निर्माण करने,लमगड़ा विकासखंड में पूर्व में प्रस्तावित पम्पिंग योजनाओं का अतिशीघ्र निर्माण किए जाने,लमगड़ा विकासखंड में पूर्व में निर्मित मोटर मार्गों में सुधारीकरण एवं डामरीकरण किए जाने की मांग की गयी।ज्ञापन के माध्यम से दीवान सतवाल ने कहा कि लमगड़ा विकासखंड में पूर्व से महाविद्यालय एवं तहसील संचालित है जिनका संचालन वर्तमान तक किराये के भवन में चल रहा है।किराये के भवन में उपरोक्त संस्थानों के संचालन से इनके संचालन में प्रशासनिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है,जबकि महाविद्यालय हेतु पूर्व में भूमि की स्वीकृति हो चुकी है तथा तहसील परिसर हेतु भी भूमि प्रस्तावित है।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि महाविद्यालय एवं तहसील के भवन निर्माण हेतु शीघ्र कार्यवाही की जाए।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि लमगड़ा विकासखंड में पूर्व में प्रस्तावित पम्पिंग योजनाओं का अतिशीघ्र निर्माण किया जाए।जिनमें फड़का से मोतियापाथर पेयजल पम्पिंग योजना,कपकोट पेयजल पम्पिंग योजना में निर्माण प्रारम्भ किया जाए एवम् कपिलेश्वर बानड़ीदेवी पम्पिंग योजना जो कि संचालित है में फिल्टरेशन की समुचित व्यवस्था की जाए।लमगड़ा विकासखंड में पूर्व में निर्मित मोटरमार्गों में डामरीकरण/सुधारीकरण किया जाए।सत्यों से राईका सत्यों तक मोटर मार्ग ढाई किलोमीटर, चायखान से धारखोला मोटरमार्ग आठ किलोमीटर, दुबरौली से ध्यूली धौनी मोटर मार्ग पांच किलोमीटर,बजेठी से जसकोट मोटर मार्ग चार किलोमीटर में कटिंग का कार्य हो चुका है परन्तु आज तक डामरीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य नहीं हो सका है जिसे अविलम्ब करवाया जाए।ज्ञापन के माध्यम से पोखरी-मेरगांव मोटर मार्ग से कपिलेश्वर मोटर मार्ग,मेरधूरा-जोशीधूरा मोटर मार्ग, दुबरौली से जाखतिवारी-पंचदेवलेश्वर मोटर मार्ग, जाजर से भांगादेवली लिंक मोटर मार्ग,गड़ापानी से बजेठी अनुसूचित जाति बस्ती तक मोटर मार्ग, जिफ्ल्टा से कोकिलागांव-बिशौद मोटर मार्ग, ढौरा मोतियापाथर मोटरमार्ग से सत्यों इन्टर कालेज तक मोटरमार्ग, अल्मोड़ा-शहरफाटक मोटर मार्ग के गड़ापानी से बजेठी मोटरमार्ग, रतखान से रैलाकोट मोटर मार्ग, जलना टी आर सी से तोली तक मोटर मार्ग, सत्यों से उरेगी,सिमल्टी-कपिलेश्वर-सैंजा तक मोटर मार्ग, धारखोला से कपिलेश्वर मोटर मार्ग, चौखुरी से कुंज-आरा-खड़िया होते हुए जमाड़ तक मोटर मार्ग, ऐरोली-मोरपटयूड़ी मोटर मार्ग, जाख-गड़ाऊं-डाड़मी मोटर मार्ग, लमगड़ा से ठाठ मोटर मार्ग, दयालबैण्ड से तल्लागांव मोटरमार्ग, शहरफाटक मोटर मार्ग से दोघोड़िया मोटर मार्ग, जेंती से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैंती तक मोटर मार्ग, जाख गड़ाऊं-डाड़मी माथलाछीना मोटर मार्ग,जाजर बैण्ड से भांगादेवली मोटर मार्ग,उटेश्वर से थुवासीमल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अविलंब प्रारम्भ करवाया जाए।