अल्मोड़ा-अल्मोड़ा नगर एवं आस पास के क्षेत्रों में हो रही पेयजल की किल्लत,बाधित पेयजल आपूर्ति,असमान पेयजल वितरण पर आज पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कांंग्रेसजनों के साथ चौघानबाटा स्थित जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा नगर एवं आस पास के क्षेत्रों में जल संस्थान नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति करने में लगातार असफल साबित हो रहा है।जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि ना तो दैनिक रूप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है और ना ही पेयजल का समान वितरण हो रहा है।पेयजल आने का भी कोई निश्चित समय नही है।जल संस्थान जो पेयजल आपूर्ति कर भी रहा है तो वह पानी पीने योग्य नहीं है।मटमैले पानी की आपूर्ति जल संस्थान द्वारा की जा रही है।जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।उन्होंने कहा कि जनता पेयजल किल्लत के कारण परेशान है और आलम यह है कि लोगों द्वारा पेयजल ना आने पर जब जल संस्थान के अधिकारियों को सूचित किया जाता है तो लोगों को अधिकारियों की ओर से सन्तोषजनक जवाब तक नहीं दिया जाता।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में अब पेयजल किल्लत रोज की बात हो गयी है।जिससे आम जनता बेहद परेशान है।उन्होंने कहा कि लगातार पेयजल की बाधित आपूर्ति जल संस्थान की लापरवाही को प्रदर्शित करती है।उन्होंने कहा कि जल संस्थान प्रतिदिन निश्चित समय पर प्रत्येक जगह कम से कम एक घन्टे पानी की आपूर्ति दे।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही जल संस्थान के द्वारा सुचारू रूप से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति निश्चित समय पर नहीं की गयी तो जल संस्थान के विरूद्ध चरणबद्ध तरीके से व्यापक जन आन्दोलन किया जाएगा।घेराव कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोज तिवारी,कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,यूथ जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,जिलाध्यक्ष सोशियल मीडिया अमित बिष्ट,जिला महामंत्री राधा बिष्ट,जिला महासचिव गीता मेहरा,पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र भोज,यूथ कांंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पान्डेय,जिला उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव,पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल,सभाषद हेम तिवारी,अख्तर हुसैन,महेश चन्द्र आर्या,प्रमोद पवार भीमा,अरविन्द रौतेला,सतीश पान्डे,रमेश नेगी,किशन लाल,राजेश तिवारी,संगम पान्डेय,संजय दुर्गापाल,कृष्णा लटवाल, हरेन्द्र प्रसाद,ललित सतवाल,राबिन भण्डारी,सुनील कठायत,नवीन कनवाल,कार्तिक साह,विपुल कार्की,मनोज बिष्ट, पवन गैड़ा,नवल बिष्ट, सोनू कर्मयाल, विक्रम नेगी,गीता पान्डेय,गौरव सतवाल, महेश चन्द्र एडवोकेट,पन्नालाल कन्नौजिया,मुकेश नेगी,दीपक साह,आदित्य कार्की सहित दर्जनों कांग्रेसजन शामिल रहे।