अल्मोड़ा-आज भाजपा जिला महिला मोर्चा अल्मोड़ा द्वारा नरेन्द्र मोदी को कल 7 अक्टूबर को उनके बीस वर्षों के कार्यकाल(मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री) के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में महिलाओं द्वारा धन्यवाद एवं बधाई पोस्टकार्ड प्रेषित किए गये।जिसमें भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला,नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी,प्रदेश मंत्री किरन पंत,नगर महामंत्री मनोज जोशी,सभाषद अमित साह मोनू,जिला महामंत्री लीला बोरा,उपाध्यक्ष प्रेम मेर,जिला मंत्री रेखा आर्या,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राधिका जोशी,जिला मीडिया प्रभारी लता पान्डेय,नगर अध्यक्ष मीना नेगी,नगर महामंत्री हीरा कनवाल,नगर मंत्री निशा बिष्ट आदि महिलाएं उपस्थित रही।