अल्मोड़ा-पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु नियमों को न मानने वालों एवं अवैध खनन में लिप्त रहने वालों के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में दिनाॅक 22.06.2021 को थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष देवरानी द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान वाहन यूके- 01सीए-1141 पिकअप को चैक किया गया तो चालक रमेश चन्द्र आर्या पुत्र किशन राम आर्या निवासी- ग्राम कावड़ी थाना दन्या द्वारा बिना कागजात के वाहन चलाते पाये जाने एवं वाहन में अवैध रैता लदा हुआ पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 3/181/192/207/194(बी) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया।थानाध्यक्ष दन्या ने बताया कि चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर एवं अवैध रेता परिवहन के संबंध में रिपोर्ट उप जिलाधिकारी भनौली को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।
