अल्मोड़ा-आज दिनाँक 14 नवंबर को आर्यन छात्र संगठन के 16 वे स्थापना दिवस व बाल दिवस के अवसर पर आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा डीनापनी फील्ड मे जूनियर व सब जूनियर कैटेगरी की दौड़ का आयोजन किया गया।सब जूनियर कैटरगोरी में प्रथम स्थान पर अमन द्वितीय स्थान पर ओमकार व तीसरे स्थान पर देव रहे व जूनियर केटेगरी में प्रथम स्थान पर कमल द्वितीय स्थान पर प्रियांशु व तृतीय स्थान पर आर्यन रहे।पुरस्कार के रूप में सभी बच्चो को ट्रॉफी व पाठ्य सामग्री प्रदान की गई।इस अवसर पर आर्यन संगठन के जिलाध्यक्ष कमल कोरंगा ने कहा कि आज वक़्त की मांग है कि हम सभी को बच्चो को पढ़ाई से लेकर हर क्षेत्र में बढ़ावा देना होगा।कार्यकर्ता उज्जवल जोशी ने कहा कि आज युवा नशे की ओर लगातार अग्रसर हैं।अगर आज वक़्त रहते बच्चो व युवाओ के लिए समय समय पर आगे आकर काम नही किया गया तो इस देश का भविष्य अंधकार मे चले जाएगा।कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष कमल कोरंगा,उज्जवल जोशी,नवीन नेगी,हिमांशु बिष्ट,अंकुर नयाल,सौरव,रोहित मेहरा,मोहित बिष्ट,अतुल मेहरा,सूरज,चंचल बिष्ट,अजय पवार,अम्मू आदि लोग मौजूद रहे।