अल्मोड़ा-आज 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाईन अल्मोड़ा में योग शिविर का आयोजन किया गया।योग शिविर में डॉ सेलवम राज योगाचार्य,संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय व उनकी टीम द्वारा द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवम पुलिस परिवार के सदस्यों को विभिन्न प्रकार के आसनों वृक्षासन,ताड़ासन, पद्मा बालसना,तितली आसन, त्रिकोणासन,अर्ध मत्स्येन्द्रासन सहित अन्य योग क्रियाएं सिखाने के साथ ही अनुलोम-विलोम प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।योगाचार्य द्वारा पुलिस बल को शारीरिक रुप से स्वस्थ्य रहने एवं मानसिक तनाव से मुक्त रहने के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाने एवं लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।एसएसपी अल्मोड़ा ने सभी अधीनस्थों को नियमित योग करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि पुलिस बल को समाज की सेवा व सुरक्षा के लिए हर परिस्थिति में तैयार रहना होता हैं। इसलिए पुलिस बल का स्वस्थ्य एवं तनावमुक्त रहना बहुत आवश्यक हैं।एस एस पी द्वारा योगाचार्य के बताये गये योगा आसन को नित्य रुप से अपने जीवन में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। योग शिविर के उपरान्त एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा डॉ सेलवम राज योगाचार्य जी को सफल योग शिविर का आयोजन कराने पर प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया।योग शिविर में पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।इसी क्रम में सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ योगाभ्यास किया गया और अधीनस्थों को योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देकर स्वस्थ्य जीवन जीने हेतु प्रेरित किया।पुलिस लाइन में आयोजित योग शिविर में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद,सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक,प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा कोतवाली अल्मोड़ा,निरीक्षक यातायात राजेन्द्र सिंह,प्रतिसार निरीक्षक उमाशंकर पाण्डे पुलिस दूर संचार अल्मोड़ा,एफएसओ महेश चंद्र सहित पुलिस लाईन अल्मोड़ा,पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा,अभिसूचना इकाई अल्मोड़ा,कोतवाली अल्मोड़ा,महिला थाना अल्मोड़ा,फायर स्टेशन अल्मोड़ा व पुलिस दूर संचार अल्मोड़ा के अधिकारी / कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *