अल्मोड़ा-प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा ड्यूटी के साथ साथ अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है।अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस के जवान मनोहर राम अपनी ड्यूटी हेतु अल्मोड़ा बाजार को आ रहे थे तो उन्हें इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पास सड़क पर पानी फैला दिखाई दिया,जिससे सड़क पर काफी कीचड़ हो गया था और दोपहिया वाहनों के लिए दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई थी।अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस के जवान ने अपनी गाड़ी रोककर देखा तो सड़क किनारे बनी नाली बंद होने की वजह से नाली का पानी सड़क पर फैल रहा था।ट्रैफिक जवान मनोहर राम ने स्वयं ही बंद नाली की सफाई कर रुके पानी को सुचारू कराया।अल्मोड़ा पुलिस के ट्रैफिक जवान मनोहर राम के इस मानवीय कार्य को देखकर प्रत्यक्ष दर्शियो ने अल्मोड़ा पुलिस की सराहना की गई।