अल्मोड़ा-आज दिनांक 30 जून 2024 को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत देवेंद्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनमानस को नशे के दुष्परिणामों से आगाह करने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम एसएसपी द्वारा रघुनाथ सिटी मॉल से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया गया।एसएसपी द्वारा स्वयं भी दौड़ लगाकर प्रतिभाग कर रहे पुलिस जवानों व नगर के युवाओं का उत्साह वर्धन किया गया।मैराथन दौड़ रघुनाथ सिटी मॉल से आकाशवाणी, करबला,दुगालखोला होते हुए पुलिस लाइन में संपन्न हुई।तत्पश्चात एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित जवानों व युवाओं को जीवन में कभी नशा न करने व भारत को नशा मुक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान देने के लिये प्रेरित किया गया।मैराथन दौड़ में महिला और पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुरस्कृत किया गया।महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर होमगार्ड सुश्री राधा भट्ट,द्वितीय स्थान पर महिला कानि श्रीमती मंजू गोस्वामी (पुलिस लाईन),तृतीय स्थान पर सुश्री जानकी ऐरी रही।पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर सागर सिंह विष्ट,द्वितीय स्थान पर सूरज कार्की,तृतीय स्थान पर ललित बघरी रहे।मैराथन दौड़ के दौरान सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद,सीओ दूरसंचार संचार राजीव कुमार टम्टा,प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम,महिला निरीक्षक श्रीमती बसंती आर्य प्रभारी सीसीटीएनएस अल्मोड़ा,निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पांडे,यातायात निरीक्षक दरबार सिंह मेहता,वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी कोतवाली अल्मोड़ा,उप निरीक्षक सुनील धानिक, पीआरओ/प्रभारी एएनटीएफ/मीडिया सैल,मोहित कुमार लाईन सूबेदार, प्रभारी इंटरसेप्टर सुमित पांडे,उपनिरीक्षक दिनेश परिहार प्रभारी चौकी धारानौला,महिला उपनिरीक्षक श्रीमती बरखा कन्याल सहित अल्मोड़ा पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी गण व नगर के युवा,बच्चें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *