नई दिल्ली-कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची घोषित कर दी है। दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। यानी अबतक कुल 82 नामों की घोषणा हो चुकी है।दूसरी लिस्ट में पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से तो राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा गौरव गोगोई को असम के जोरहाट से मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। टिहरी गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं।कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी है कि दूसरी लिस्ट के 43 उम्मीदवारों में से 10 सामान्य वर्ग, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में इनको मिली जगह
मध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
भिंड- फूल सिंह बरैया
टीकमगढ़- पंकज अहिरवार
सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा
सीधी- कमलेश्वर पटेल
मंडला – ओंकार सिंह मरकाम
देवास – राजेंद्र मालवीय
धार – राधेश्याम मुवेल
खरगोन – पोरलाल खरते
बैतूल – रामू टेकाम
गुजरात
कच्छ (SC)- नीतीशभाई ललन
बनासकांठा- गेनीबेन ठाकोर
पोरबंदर- ललित वसोया
अहमदाबाद पूर्व- रोहन गुप्ता
अहमदाबाद पश्चिम- भरत मकवाना
बारडोली- सिद्धार्थ चौधरी
वलसाड- अनंत पटेल
असम
कोकराझार (ST): गर्जन मशहरी
धुबरी: रकीबुल हुसैन
बारपेटा: दीप बायन
दारांग – उदलगुरी: माधब राजबंशी
गुवाहाटी: मीरा बारठाकुर गोस्वामी
दीफू (ST): जॉयराम एंगलेंग
करीमगंज: हाफिज रशीद अहमद चौधरी
सिलचर (SC): सूर्यकांत सरकार
नागाव: प्रद्युत बोरदोलोई
काजीरंगा: रोजेलिना तिर्की
सोनितपुर: प्रेम लाल गंजू
जोरहाट: गौरव गोगोई
राजस्थान
बीकानेर (SC): गोविंद राम मेघवाल
चूरू: राहुल कस्वां
झुंझुनू: बृजेन्द्र ओला
अलवर: ललित यादव
भरतपुर (SC): संजना जाटव
टोंक- सवाई माधोपुर: हरीश चन्द्र मीना
जोधपुर: करण सिंह उचियारड़ा
जालौर: वैभव गहलोत
उदयपुर (ST): ताराचंद मीना
चित्तौड़गढ़: उदयलाल आंजना
उत्तराखंड
टिहरी गढ़वाल: जोत सिंह गुंतसोला
गढ़वाल: गणेश गोदियाल
अल्मोडा (SC): प्रदीप टम्टा
दमन और दीव: केतन दहयाभाई पटेल
इससे पहले सोमवार, 11 मार्च को कांग्रेस मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के बाद हरी झंडी दिखाई गई। बैठक में यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।