अल्मोड़ा-लगातार जनसरोकार से सम्बन्धित मुद्दों को प्रमुखता से प्रशासन के सम्मुख रखते आये युवा कांंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय ने आज प्रैस को जारी बयान में अल्मोड़ा नगर में कोविड वैक्शीनेसन सेंटरों की संख्या बढ़ाए जाने पर जोर दिया।श्री पाण्डेय ने कहा कि कुछ दिन पूर्व तक रैमजे इण्टर कालेज अल्मोड़ा एवं होटल मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट में वैक्शीनेसन का कार्य हो रहा था।परन्तु विद्यालय खुल जाने के कारण रैमजे इन्टर कालेज का वैक्शीनेसन सेंटर बन्द कर दिया गया जिसके स्थान पर जाखनदेवी स्थित भातखण्डे विद्यालय में वैक्शीनेसन सेंटर बना दिया गया।उन्होंने कहा कि वैक्शीनेसन सेंटर नगर के बीचों बीच होना चाहिए जिससे कि जनता को सुविधा हो।उन्होंने कहा कि वर्तमान में अल्मोड़ा नगर में दो वैक्शीनेसन केन्द्र संचालित हैं।परन्तु नगर की आबादी को देखते हुए होली डे होम में भी वैक्शीनेसन सेंटर संचालित किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि तीन वैक्शीनेसन सेंटर बन जाने से जनता को भी सहूलियत होगी तथा अपने नजदीकी वैक्शीनेसन सेन्टर में लोग जाकर वैक्शीनेसन करवा पायेंगे।श्री पाण्डे ने कहा कि जैसा कि विषेशज्ञ कह रहें हैं कि तीसरी लहर आने की तैयारी में है,इसको देखते हुए अब वैक्शीनेसन बड़ी तेजी के साथ होना चाहिए जिसके लिए अधिक से अधिक वैक्शीनेसन सेन्टर खुलना अनिवार्य है।उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य की दृष्टि से सरकार को अब घर घर वैक्शीनेसन अभियान भी प्रारम्भ करना चाहिए जिससे कि वे बुजुर्ग जो चलने फिरने में असमर्थ हैं उनका वैक्शीनेसन घर पर ही हो सके।उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक किसी कारण से वैक्शीनेसन नहीं करवाया है उनको भी इसका फायदा मिलेगा।श्री पाण्डेय ने कहा कि सरकार को इस मामले में भी पहल करनी चाहिए तथा घर घर जाकर पूरी जिम्मेदारी के साथ वैक्शीनेसन प्रारम्भ करवाना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्शीनेसन से वंचित ना रह सके।
