अल्मोड़ा-जिले में सरकारी और प्राईवेट कम्पनियों द्वारा दी जा रही नेटवर्क की सेवाएं लोगों के लिए सिरदर्द का सबब बन रही हैं।लोगों से फोर जी नेटवर्क का शुल्क वसूल किया जा रहा है और बदले में उन्हें थ्री जी की स्पीड भी नहीं मिल रही है।कमजोर नेटवर्क के कारण विद्यार्थियों को आनलाईन पढ़ाई करने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा हझ।वर्क फ्राम होम वालों को भी भारी असुविधा हो रही है।लोग लगातार नेटवर्क सेवा को दुरूस्त करने की मांग कर रहे हैं पर ऐसा लगता है कि ना तो सरकारी कम्पनियां और ना ही प्राईवेट कम्पनियां लोगों की बातों पर ध्यान दे रही हैं।विदित हो कि बैंक,सरकारी कार्यालयों सहित आनलाईन पढ़ाई,वर्क फ्राम होम पूरी तरह से नेटवर्क पर निर्भर है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।व्यापार मंडल के पूर्व जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने बताया कि वे एक सरकारी और दो निजी कम्पनियों के तीन नेटवर्क उपयोग करते हैं परन्तु इन सभी में नेटवर्क की भारी दिक्कतें हैं।वहीं काल ड्राप की समस्या से भी वे बेहद परेशान हैं।फोर जी के नाम पर ये कम्पनियां रूपये वसूल रही हैं जबकि स्पीड थ्री जी की भी नहीं है।जेई मेन्स की तैयारी कर रहे छात्र कृष्णा बिष्ट ने बताया कि कई दिनों से नेट की हल्की स्पीड के कारण वे अपनी कक्षाएं नहीं पढ़ पा रहे हैं।इस कारण उनकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।कक्षा दसवी की छात्रा कसक ने कहा कि आज जब इस कोरोनाकाल में कक्षाएं आनलाईन हो रही हैं तब इस नेटवर्क की परेशानी से उन्हें आनलाईन कक्षाएं पढ़ने में भारी असुविधा हो रही है जिससे पठन पाठन में बाधा उत्पन्न हो रही है।प्रिया बिष्ट ने कहा कि कोरोनाकाल में उनकी पढ़ाई आनलाईन चल रही है।नेटवर्क की वजह से उनकी पढ़ाई में काफी दिक्कतें हो रहीं है।गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी के विद्यार्थी देवाशीष साह ने कहा कि इन्टरनेट की खराब कनेक्टिविटी की वजह से पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही है।आनलाईन कक्षाएं अक्सर कनेक्ट नहीं होती।कई बार वीडियो बफरिंग होता है तो कई बार आडियो में दिक्कत आती है।लोगों में नेटवर्क की स्लो स्पीड से काफी रोष है तथा उन्होंने मांग की है कि सभी कम्पनियों की नेटवर्क सेवा दुरूस्त की जाए।
