अल्मोड़ा-आज जारी एक बयान में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने अल्मोड़ा जिले में एम्स की शाखा खोलने के लिए सरकार में बैठे बीजेपी के मंत्री,विधायक व सांसदों से अपनी सरकार पर दबाव बनाने की मांग की है।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि पूरे कुमाऊं में अल्मोड़ा एक मुख्य जिला है,जहां एम्स की शाखा होने से पूरे कुमाऊं के लोगों को इसका लाभ मिलेगा,साथ ही इससे कुमाऊं के मरीजोन को इलाज के लिए तराई की तरफ नहीं भागना पड़ेगा।श्री रावत ने कहा कि लंबे समय से कुमाऊं में एक बड़े हॉस्पिटल की दरकार है,अगर एम्स की शाखा खोली जानी है तो निश्चित रूप से अल्मोड़ा में खुले।जिससे अल्मोड़ा,बागेश्वर, चंपावत,पिथौरागढ़ जिलों के सुदूरवर्ती लोग भी पहाड़ों में ही स्तरीय इलाज प्राप्त कर सकें।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने बीजेपी के मंत्री विधायक एवं सांसदों से मांग की है कि वो सभी अपनी सरकार पर इस आशय दबाव बनाएं,जिससे एम्स की शाखा पहाड़ों में खुले और यहां के लोग लाभान्वित हो।उन्होंने कहा कि स्वास्थ सुविधाओं के अभाव में कुमाऊं भर के मरीजों को लंबा सफर तय कर के हल्द्वानी जाना पड़ता है,जिससे मार्ग में ही कई मरीज अपना दम तोड देते हैं। साथ ही हर मरीज इस आने जाने और महंगे इलाज के खर्च को वहन भी नहीं कर पाता है,ऐसे में कुमाऊं में एम्स की शाखा खुलने से पहाड़ की जनता को राहत मिलेगी।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि बीजेपी के लोग सरकार में हैं,अगर उनके रहते कुमाऊं में एम्स की शाखा को अनदेखा किया गया तो पूरे कुमाऊं में उनका विरोध किया जाएगा।ऐसे में वो अपनी जिम्मेदारी समझे और अपनी सरकार पर पहाड़ में एम्स खुलवाने को प्रयास करें,विपक्ष अपनी ओर से इसके लिए पूरा प्रयास और समर्थन जुटाएगी।