अल्मोड़ा-भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने अल्मोड़ा में स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अपनी पहल शुरू कर दी है।इसी क्रम में उनके द्वारा आज सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से अल्मोड़ा में एम्स को स्थापित करने की मांग की गयी।इस सम्बन्ध में उनके द्वारा आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने कहा है कि विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि आपने विगत दिनों केन्द्रीय प्रवास(दिल्ली) के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ एवं चिकित्सा मंत्री से कुमाऊं मण्डल में एम्स की स्थापना के लिए केन्द्रीय स्वास्थ एवं चिकित्सा मंत्री डा० हर्षवर्धन से बात की है एवं उन्होंने भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।उन्होंने कुमाऊं मण्डल वासियों की ओर से इस दूरदर्शी,सकारात्मक पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों की शिक्षा एवं चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं के सुधार के लिए हुई है।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा एक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक नगरी है।एक प्रकार से अल्मोड़ा कुमाऊं मण्डल की आत्मा है।इसका इतिहास लगभग पांच सौ वर्ष पुराना है और यह कुमांऊ मण्डल का प्रवेश द्वार भी है।उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि एम्स की स्थापना अल्मोड़ा में की जाए।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि यदि एम्स की स्थापना कुमाऊं मण्डल के मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा अल्मोड़ा में की जाएगी तो सच्चे अर्थों में कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों को चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी और कुमाऊं मण्डल के विभिन्न जनपदों के लोगों को चिकित्सा हेतु लम्बी यात्रा और आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पर्वतीय क्षेत्रों की अपेक्षा मैदानी क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा बेहतर हैं।कुमांऊ मंडल के निवासी यह महसूस कर रहे हैं कि उत्तराखंड पृथक राज्य की स्थापना के पीछे जो अवधारणा थी वह आपके प्रयासों से पूर्ण होती दिखाई दे रही है।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि चिकित्सा से सम्बन्धित कुमांऊ में कोई बड़ा संस्थान नहीं है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन सिंह लटवाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की जनता के हित में अल्मोड़ा में एम्स की स्थापना की जाए।ज्ञापन देने वालों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन सिंह लटवाल,हरीश कनवाल,नवीनसिंह,राजेन्द्र सिंह,हरीश रावत,किशन बिष्ट,कमलेश,ग्राम प्रधान पिंकी बिष्ट,किशन सिंह बिष्ट,नन्दन आर्या,अर्जुन सिंह मुस्यूनी,बलवंत मेहता,पंकज कनवाल,चन्दन सिंह,संजय कनवाल,हरीश सिंह बिष्ट,निखिल कुमार टम्टा,सभाषद सौरभ वर्मा,अर्जुन बिष्ट, मनीष बिष्ट आदि शामिल रहे।