अल्मोड़ा-देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाए जा रहे वृहद जागरूकता अभियान के क्रम में आज दिनांक- 15.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा द्वारा वर्तमान में बढ़ते साईबर अपराध के घटनाओं के दृष्टिगत इन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक, शाखा अल्मोड़ा के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनका सहयोग प्राप्त कर नगर के एडम्स स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जागरुकता कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा व बैंक स्टाँफ द्वारा उपस्थित छात्राओं व शिक्षक स्टाँफ को वर्तमान में घटित हो रहे साईबर क्राईम के विभिन्न तरीकों फिशिंग, हैंकिग, क्लोनिंग, ए0आई0 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि साईबर अपराधी काँल कर हमेशा आपके फायदे की बात बताकर लुभावने आँफर देते है, जो लोग जागरुक नही होते है वो लालच में आकर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है। इसलिए कभी भी किसी अंजान कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड व ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताते हुए सुरक्षा के अन्य तरीके बताए गए तथा इस जानकारी को अपने परिजनों/परिचितों को बताकर उनको जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया।साईबर क्राईम से सम्बन्धित मामलों में सहायता हेतु तत्काल हेल्पलाईन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस के अन्य हेल्पलाईन नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।जागरुकता कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 300 से अधिक छात्रायें व विद्यालय का शिक्षक स्टाँफ उपस्थित रहा।