अल्मोड़ा-ताइक्वांडो खिलाड़ी कनिष्का भंडारी को ताइक्वांडो खेल में सराहनीय उपलब्धियों के लिए राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार २०२०-२१ से सम्मानित किया गया है।विगत दिवस देहरादून में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया।वे बी०ए०द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।उनके पिता इन्द्रमोहन भण्डारी व्यवसायी एवं माता श्रीमती रंजना भण्डारी अध्यापिका हैं।आज सायं ४:३० बजे ताइक्वांडो एकेडमी अल्मोड़ा,कल्पना कृति जन जागरण समिति अल्मोड़ा और मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा द्वारा कृतिका भण्डारी का सम्मान समारोह भी मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में आयोजित किया जा रहा है।कृतिका भण्डारी को पुरस्कार मिलने पर स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एकेडमी अल्मोड़ा की अध्यक्ष वन्दना भण्डारी, महासचिव कमल कुमार बिष्ट, कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की संरक्षक निराजना पाण्डे तथा मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू बिष्ट ने हर्ष व्यक्त किया है।
