अल्मोड़ा-आज आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में देवाड़ी निवासी पूर्व पेयजल निगम से सेवानिवृत मोहन सिंह देवड़ी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।आम आदमी पार्टी ने मोहन सिंह देवड़ी को विधानसभा सचिव की बड़ी जिम्मेदारी का दायित्व सौंपा।साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी का धन्यवाद किया और कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ही हमारे उत्तराखंड का विकास हो सकता है।साथ ही स्यालीधार से अमर नाथ आर्य ने सदस्यता ग्रहण कर ग्राम अध्यक्ष की जिम्मेदारी ली।संतोष कुमार ने भी सरसो से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जिम्मेदारी ली। साथ ही बताया कि हम सब आम आदमी पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।इस पार्टी ने दिल्ली में कार्य किया है और उत्तराखंड में विकास केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है।