अल्मोड़ा-सरकार की आली खोल्टा अल्मोड़ा में पी०डब्ल्यू०डी०मैदान व उसके आस पास बरसात के कारण बिच्छू घास के साथ -साथ कंटीली झाड़ियों के कारण आये दिन जंगली जानवरों व सांप कीटों का भय लगा रहता है।कई बार तो सांप घरों में घुस जाते हैं इसके अलावा बारिश होने पर नालियों के बन्द होने से पानी कमरों में घुसने लगा है इस समस्या को देखते हुए दीया ग्रुप के सक्रिय सदस्य व शोध के छात्र विनोद जोशी के नेतृत्व में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।जिसमें सभी सदस्यों के द्वारा कूड़ा एकत्रित करके उसे नष्ट किया गया,विच्छू घास व कंटीली झाड़ियों को साफ किया गया।इसके अलावा जो नालियां बन्द हो गयी थी उन नालियों को दुरूस्त करने का प्रयास किया गया।सभी सदस्यों ने आस -पास लोगों को जागरूक करते हुए अपने चारों ओर साफ व स्वच्छ रखने का आह्वाहन किया गया।दीया ग्रुप के सदस्य विनोद जोशी का कहना है कि बरसात शुरू हो चुकी है अगर हमारे आस पास गंदगी इक्क्ठा रहती है तो उससे अनेक बीमारियां पैदा होती हैं और अस्पताल अभी भी कोरोना पीड़ितों का इलाज करने में लगे इसलिए हम सबको खुद की सुरक्षा का ध्यान रखा होगा तथा आस पास स्वच्छ व साफ रखना होगा।इस अवसर पर विनोद जोशी,ख्याली जोशी,संजय पांडे,रेनू पांडेय,गौरभ कांडपाल आदि मौजूद रहे।