अल्मोड़ा-अल्मोड़ा के स्प्रिगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक विपुल कार्की को अमर उजाला शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।उन्हें ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में सम्मान प्राप्त हुआ जिसमें उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य और शिक्षा क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान उजागर किया गया।उनके प्रयासों का खास उल्लेख उनके बच्चों को न केवल पाठ्यक्रम के माध्यम से शिक्षित करने में है,बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीक और सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिक्षा प्रदान करने का प्रयास भी किया गया है।उन्होंने विद्यार्थियों को नए-नए तकनीकी उपकरणों और सोशल मीडिया के उपयोग के माध्यम से शिक्षित करके उनकी शिक्षा में नई दिशाएँ दी।उन्हें यह सम्मान ग्राफिक एरेल यूनिवर्सिटी के ग्राफिकल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर कमाल घन्साला और आर्मी स्कूल रानीखेत के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने समर्पित किया।सम्मान समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने उनकी प्रतिभा और कार्यों की सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।