अल्मोड़ा-जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अल्मोड़ा को नाबार्ड के सौजन्य से मिली दो नई मोबाइल एटीएम वैनों का आज विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।मोबाइल एटीएम वैन का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।नाबार्ड द्वारा पूरे प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों में मोबाइल एटीएम वैन उपलब्ध कराई है।अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक की मोबाइल बैंक का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर विनीत बिष्ट,पुष्पा बिष्ट,कमला बहुगुणा व बैंक के सचिव महाप्रबंधक नरेश चन्द्र द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।सबसे पहले रीबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।तत्पश्चात मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर आम जनता के लिए रवाना किया गया।कार्यक्रम को दूरभाष से संबोधित करते हुए डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि यह मोबाइल में बैंक के दूरस्थ अंतिम छोर पर बैठे हर व्यक्ति को एटीएम वैन के द्वारा बैंक की सुविधा प्राप्त होगी और महिलाओं,बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर घर जाकर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की ही ऐसी सोच हो सकती है कि हर व्यक्ति को सरलता के साथ आवश्यक चीजें मिल सके और आमजन तक इसका लाभ प्राप्त हो।आज सहकारी बैंक के माध्यम से राज्य सरकार लगातार कई जनहित के कार्य कर रही है और कई लोग सहकारी बैंक को अपनी आजीविका का साधन बना रहे हैं।बिना ब्याज के ऋण,महिला समूह को 500000 तक का बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध करा रही है।कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक डी एस नपच्याल,जी आर गौतम,कमल कृष्ण,श्रीमती लता तिवारी,श्वेता उपाध्याय,भूपेंद्र बिष्ट, चन्द्र शेखर बिष्ट सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।