अल्मोडा़- प्रदेश कांंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशानुसार जिला कांंग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई बलात्कार और जघन्य हत्या के विरोध में गांधी पार्क चौहानपाटा अल्मोडा़ में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय के नेतृत्व में मौन सत्याग्रह का आयोजन किया।सत्याग्रह के पश्चात् वक्ताओं ने कहा कि देश और समाज में लगातार बढ़ रही महिला हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं बेहद अमानवीय व चिन्ताजनक हैं।उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती के साथ बलात्कार और जघन्य हत्या उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस की नाकामयाबी को स्पष्ट प्रदर्शित करती है।प्रशासन और पुलिस यदि मुस्तैद होती तो इस प्रकार की घटनाओं पर सख्ती से लगाम लगाई जा सकती थी।वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की अमानवीय घटना कथित रूप से सुशासन वाली योगी सरकार पर सवाल खड़ा करती है।उन्होंने कहा कि इतने दिन से जो वाकया चल रहा है उससे साफ प्रदर्शित होता है कि ताकत के गुमान में कानूनों के पेचों को खत्म करने के लिए आरोपी सबूतों को खत्म करने का प्रयास कर रहे है।कांग्रेसजनों ने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से आगे आकर अविलम्ब फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर आरोपियों के लिए कठोर दण्ड की मांग की है।वक्ताओं ने कहा कि महिला उत्पीड़न की ऐसी घृणित घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जा सकता।उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बिटिया के साथ गैंगरेप एवम् गंभीर मारपीट होने के बाद उसकी मृत्यु हो गईं,परन्तु स्थानीय प्रशासन व भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचते हुए पूरे मामले को दबाने की कोशिश करते हुए अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रहें हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।वक्ताओं ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नही जाना चाहिए।उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है।महिलाओं की सुरक्षा का नाम ओ निशान नहीं है।अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं।उन्होंने गैंगरेप पीड़िता की मौत मामले के अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के लिए कठोर दण्ड की मांग की।मौन सत्याग्रह में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय,जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल,राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,पूर्व विधायक मदन बिष्ट,पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,नगर अध्यक्ष पूरन सिह रौतैला, राजेन्द्र बाराकोटी, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,राधा बिष्ट,प्रीति बिष्ट,तारा चन्द्र जोशी,दीवान सतवाल,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय,संजय दुर्गापाल, विनोद वैष्णव, किशनलाल,निर्मल रावत,तारू तिवारी,राजेन्द्र बोरा,भूपेन्द्र भोज,दिनेश नेगी,राबिन भण्डारी, प्रदीप बिष्ट, सिकन्दर पवार,हर्ष कनवाल, प्रताप सत्याल, फाकिर खान,देवेन्द्र बिष्ट,हयात सिंह,अरविंद रौतैला, हीरा सिह बिष्ट, गोपाल चौहान, रमेश आर्या,सुन्दर सिंह,गजेन्द्र फर्तयाल,सुमित कुमार,भुवन अधिकारी,संदीप बिष्ट, ललित सतवाल, रोहित रौतैला, पंकज कान्डपाल, आशीष कुमार, अम्बीराम आर्या,मुन्ना बिष्ट, नवीन आर्या,दीपा साह,शरद साह,भावना बोरा,तारा तिवारी,पुष्पा पान्डेय,शेखर पान्डेय,कमल बिष्ट, पुष्कर नयाल,हरीश जोशी,कुन्दन सिंह,प्रदीप सिंह,धीरा तिवारी, प्रद्युम्न बोरा,जितेन्द्र अधिकारी, मनोज पवार,सूरज वाणी,प्रशान्त टम्टा,आशीष भारती,रोह आर्या,पुष्कर बिष्ट,कार्तिक साह,आर्शीवाद गोस्वामी,पूरन गुरूरानी, मनोज रावत,रमेश बिष्ट, मोहन अल्मियां,पानसिंह सतवाल, हरीश रावत,जीवन नैनवाल,मोहन सिंह,सुन्दर सिंह,मोहन नगरकोटी, पूरन पान्डेय,ललित बिष्ट, सुरेश सिंह,दीवान रावत,धनसिंह, बहादुर राम,हरीश गैलाकोटी, नरेन्द्र बनौला,पूरन सुप्याल,हिमांशु मेहता,महेश वर्मा,राजेन्द्र सिंह सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।