अल्मोड़ा-हाईकोर्ट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर आरोपों के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं इस पर अल्मोडा़ के कांंग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के इतिहास में यह अपने आप में पहला मामला है जहां कोर्ट ने किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री को नैतिकता और पद की गरिमा को देखते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और सीबीआई जांच में पूरा सहयोग करना चाहिए।श्री रौतेला ने कहा कि कल अल्मोडा़ के कांग्रेसजन दोपहर 12 बजे स्थानीय चौघानबाटा में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेंगे तथा मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करेंगें।श्री रौतेला ने समस्त कांग्रेसजनों से पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।