अल्मोड़ा-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल को परीक्षा परिणामों से सम्बन्धित अनियमितताओं के सम्बन्ध में ज्ञापन भेजा गया।इससे पूर्व अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति का पुतला फूंका।ज्ञापन में तृतीय ,पंचम सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम घोषित होने में हुई अनियमितताओं से सम्बंधित समस्याओं के समाधान की मांग की गयी हैं।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि स्नातक स्तर पर छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम में किसी विषय में 00 या 10 से कम अंक हैं वह छात्र-छात्राएं अपने अंको से असंतुष्ट हैं ऐसे विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका का पुनः मूल्यांकन निशुल्क कराया जाए।जिन छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है ऐसे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए।ऑनलाइन आरटीआई से संबंधित पोर्टल को दुरुस्त किया जाए।स्नातक स्तर पर वार्षिक पद्धति से चल रहे द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के परीक्षाओं के संबंध में जल्द उचित निर्णय लिया जाए।जिन विद्यार्थियों के सम सेमेस्टर की परीक्षा होनी है ऐसे विद्यार्थियों को पर्याप्त समय देकर परीक्षा करवाई जाए वह ऐसे विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण हो।साथ ही जिला संयोजक कृष्णा नेगी ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा पृथक हुआ है तब से विश्वविद्यालय द्वारा परिसर के छात्र छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।उक्त बिंदुओं पर छात्र हितों में 5 दिवस के भीतर उचित निर्णय नहीं लिया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 5 दिवस के उपरांत विश्वविद्यालय प्रशासन भवन स्थित कार्यालय का घेराव व अनिश्चितकालीन आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की रहेगी।