बागेश्वर-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा सांसद को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे उनके सामने रखी।ज्ञापन के माध्यम से अभाविप ने कहा कि महाविद्यालय भवनों में पिछले लम्बे समय से पीएसी रह रही है एवं ईवीएम स्ट्रांग रूम बनाया है।छात्र छात्राओं के उपयोग हेतु अतिशीघ्र इसे महाविद्यालय से स्थानांतरित किया जाए।राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर में आगामी सत्र २०२१-२२ में व्यवासायिक पाठ्यक्रम एल एल बी,पेंटिंग, पत्रकारिता आदि पाठयक्रम संचालित किए जाएं।राजकीय महाविद्यालय गरूड़ में स्नातकोत्तर,स्नातक विज्ञान संकाय की कक्षाएं संचालित की जाएं।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में एक बहुउद्देश्यीय हाल,आडोटोरियम निर्मित किया जाए।इसके अलावा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति को भी अभाविप ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों पर कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन के माध्यम से अभाविप ने कुलपति से मांग की कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में आगामी सत्र के प्रवेश परिसर के रूप में किया जाए एवं महाविद्यालय में जल्द ही निदेशक की नियुक्ति की जाए।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में आगामी सत्र २०२१-२२ में व्यावसायिक पाठ्यक्रम एल एल बी,पेन्टिंग, पत्रकारिता आदि संचालित किए जाएं।राजकीय महाविद्यालय गरूड़ में स्नातकोत्तर, स्नातक विज्ञान संकाय की कक्षाएं संचालित की जाएं।ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी,अभाविप जिला सहसंयोजक हिमांशु जोशी,नगर उपाध्यक्ष योगेश जोशी,आशीष कुमार,हरेन्द्र दानू,राजेन्द्र सिंह दानू उपस्थित रहे।
