अल्मोड़ा-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रान्त छात्र संवाद अभियान कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र छात्राओं के साथ कॉल के माध्यम से संवाद किया गया।जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रछात्राओं से उनके स्वास्थ्य का हाल चाल लिया गया और परिसर द्वारा संचालित ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में जानकारी ली गई।बैठक में जिला संयोजक कृष्णा नेगी ने बताया की पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संवाद अभियान चला रहा है,जिससे किसी की छात्र छात्रा को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते हैं।परिषद अपनी क्षमता अनुसार उनकी मदद करने के लिए आगे आएगा व समस्त विद्यार्थियों से कोविड काल मे हो रही परेशानियों व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।छात्र संवाद अभियान के तहत एक हजार से अधिक विद्यार्थियों से सम्पर्क करने का लक्ष्य रखा गया है।बैठक में जिला संयोजक कृष्णा नेगी, प्रदेश एस०एफ०डी० प्रमुख निर्मल तड़ागी,नगर मंत्री अल्मोड़ा पंकज बोरा,विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी राहुल कनवाल,हर्ष कांडपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।