अल्मोड़ा-हरेला पखवाड़ा के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराँचल प्रान्त ने 16 जुलाई से 26 जुलाई तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया है।जिसके तहत आज लगातार चौथे दिन महर्षि विद्या मंदिर अल्मोड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।जिसमे विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री राजन चन्द्र जोशी ने कहा कि अभाविप ने इस वर्ष मिशन ऑक्सीजन के तहत एक सप्ताह का हरेला पखवाड़ा नामक कार्यक्रम का आयोजन किया है।जिसके तहत पूरे प्रांत भर में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है।उन्होंने कहा कि आज हम देखते हैं ग्रीष्म काल में जिस प्रकार से जंगलों में आग लगने से प्रतिवर्ष लाखों पेड़ जल रहे हैं।उन पेड़ों की कमी पूरी करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बृहद रूप में पौधरोपण करना चाहिए।हमें पौधरोपण करने के उपरांत समय समय पर उनकी देख भाल भी करनी चाहिए।साथ ही पर्यावरण संरक्षण व सवर्धन के लिए प्रतिवद्ध होना चाहिए।जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा ईकाई के कार्यकर्ताओं में प्रदेश सह मंत्री राजन,महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बसन्त बल्लभ भट्ट,नगर मंत्री पंकज बोरा,विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी राहुल कनवाल,विवेक तिवारी आदि कार्यकर्ताओं ने भागीदारी सुनिश्चित की।