अल्मोड़ा-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस वर्ष 15 अगस्त का कार्यक्रम धूमधाम से मनाने जा रही है।आज पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री राजन चन्द्र जोशी ने बताया कि आजादी के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश भर में एक लाख गांवों तक परिषद के कार्यकर्ता ध्वजारोहण का कार्य करेंगें।इसी अनुक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा भी लगभग 360 गांवों तक पहुंचकर ध्वजारोहण का कार्य करेंगें।भारत के स्वाधीनता के 75 वे वर्ष में अभाविप एक वर्ष तक तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजं करेगी।जिसकी प्रान्त स्तर पर एक समिति भी बनी है।पत्रकार वार्ता में प्रदेश सहमंत्री राजन चन्द्र जोशी,विभाग संगठन मंत्री प्रशांत गौड़,एस०एफ०डी० प्रमुख निर्मल तड़ागी,प्रान्त सहशोध प्रमुख दीपक उप्रैती,विभाग संयोजक देवाशीष धानिक,जिला संयोजक कमल नेगी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज बिष्ट, राहुल कनवाल आदि उपस्थित रहे।
