गरुड़ाबाज-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई गरुडाबांज अल्मोड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 73 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपू भैंसोड़ा के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति और मां भारती जी के चित्र में पुष्प गुच्छ और दीप प्रजवल्लित कर किया गया और कार्यक्रम को आगे बढाते हुए गोष्ठी की गई।इस अवसर पर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान का कार्य किया गया जिसमें कॉलेज इकाई अध्यक्ष नंदन लाल साह,नगर मंत्री लाल सिंह,नगर अध्यक्ष एबीवीपी गौरव नैनवाल,एबीवीपी कर्मठ कार्यकर्ता हेमन्त,इकाई सह मंत्री हेमा, इकाई सह मंत्री सोनी मेहता, एसएफडी प्रमुख दिशा साह,भगवती आर्या,विजय कुमार,अमित बिष्ट, इकाई उपाध्यक्ष हरीश पांडे,नीतिश, दिनेश,मनीष,अमित साह,जगदीश आदि उपस्थित रहे।