बागेश्वर-अपने हौसले की एक कहानी बनाना,हो सके तो खुद को झांसी की रानी बनाना इन्हीं पंक्तियों के साथ
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बागेश्वर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा चंडिका मंदिर परिसर में झांसी की रानी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं वीरांगना लक्ष्मी बाई की वीरगाथाओं को याद करके उनके चरणों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में जिला संयोजक सौरभ जोशी,शिवम पांडे,भूपेंद्र दानू,राजेन्द्र दानू,हिमांशु जोशी,योगेश जोशी,आकाश कुमार,आशीष कुमार,कविंद्र,दीपक,ललित लटवाल,कुणाल,दिव्या जोशी,इंदु टँगड़िया,ललिता थापा,मेघा,नेहा,संजना,राधा,हर्षिता आदि शामिल रहे।
