जागेश्वर-बरेली आंवला क्षेत्र के भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के दौरान मन्दिर प्रबन्धक एवं पुजारियों के साथ अभद्रता,गाली गलौच एवं धक्का मुक्की की गयी तथा जागेश्वर धाम के लिए गलत शब्दों का उच्चारण किया गया।जिससे क्षुब्ध होकर जागेश्वर के विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल के द्वारा रविवार 1 अगस्त प्रातः 10 बजे से किया गया धरना/उपवास कार्यक्रम आज प्रातः 10 बजे समाप्त किया गया।जिसमें सैकड़ो की संख्या में विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं,जागेश्वर के पुजारियों,व्यापारियों एवं.ग्रामवासियों ने भाग लिया।धरना उपवास कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में विधायक कुंजवाल ने कहा कि यहां के लोगों की मांग है कि मन्दिर प्रबन्धक द्वारा जो एफ०आई०आर० की गयी है उसमें शीघ्र कार्यवाही हो।भारत की संसद के लिए निर्वाचित एक सांसद की अभद्रता एवं इस कृत्य के लिए उसे कठोर दण्ड मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि यदि एक माह के भीतर सांसद के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है तो यहां की जनता चुप नहीं बैठेगी।जनता एवं पुजारियों के साथ बैठकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।सांसद के खिलाफ व्यापक जन आन्दोलन से भी पीछे नहीं हटेंगें।जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय ने कहा कि अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है जो भाजपा के जनप्रतिनिधियों के कृत्यों से लगातार स्पष्ट हो रहा है।उपवास एवं धरने में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय,ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट,लमगड़ा ब्लाक अध्यक्ष दीवान सिंह सतवाल, डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष दीवान सिंह भैसोड़ा,प्रशान्त भैसोड़ा,पिथौरागढ़ के पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती,हल्द्वानी महानगर कांंग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल,न्याय पंचायत अध्यक्ष हरीश जोशी,पूरन चन्द्र पान्डेय,मनोज रावत,हीरा डोलिया, हरीश गैलाकोटी, नरेन्द्र बनौला,हरिमोहन भट्ट,प्रधान बसन्त जोशी,बसन्त भट्ट,दिनेश जोशी,कुन्दन सिंह गैड़ा,ललित गैड़ा,जिला उपाध्यक्ष कमल बिष्ट,क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर पान्डेय,गणेश प्रसाद,पूरन पाटनी,हरीश सनवाल,प्रेमा देवी,गिरीश भट्ट, शुभम साह,कमल भट्ट, नारद भट्ट सहित सैकड़़ों लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सोशियल मीडिया प्रभारी वरिष्ठ कांंग्रेसी राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने किया।
