अल्मोड़ा-आज आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा के विभिन्न क्षेत्रों से युवा साथियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को जिताने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम में राजपुरा क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने विधानसभा सचिव नवीन चंद्र आर्य,नगर उपाध्यक्ष अफसान खान एवं नगर सचिव रवि कुमार के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामा एवं आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ पांडे के नेतृत्व में व आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के विधानसभा उपाध्यक्ष संदीप नयाल एवं दिनेश कुमार के नेतृत्व में चितई, पहल,तलाड़ एवं एन टी डी क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।इस मौके पर अमित कुमार को राम शिला बूथ का बूथ प्रभारी नियुक्त किया गया एवं आदित्य राणा को एन टी डी वार्ड का बूथ प्रभारी एवं अल्मोड़ा युवा मोर्चा का सचिव नियुक्त किया गया एवं आम आदमी पार्टी के पुराने साथी रवि कुमार को आम आदमी अल्मोड़ा का नगर सचिव नियुक्त किया गया।आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड बदलाव के लिए तैयार हैं जिसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।साथ ही जिला महामंत्री जगमोहन फर्तियाल का कहना है कि उत्तराखंड की युवा शक्ति अब अपने हक की लड़ाई के लिए आगे बड़ रही है और उत्तराखंड का भविष्य अब उज्वल होने से कोई नहीं रोक सकता।