अल्मोड़ा-आज आम आदमी पार्टी द्वारा अल्मोड़ा में जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में केजरीवाल फ्री बिजली गारंटी स्कीम योजना के तहत सनार एवम तलाड़ गांव में 300 यूनिट फ्री बिजली कार्ड बनाने को घर घर दस्तक अभियान चलाया गया।भारी बारिश के बावजूद लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की है।इसको लेकर अब उत्तराखंड में गारंटी कार्ड बनने शुरू हो गए हैं।इस मौके पर आनंद सिंह बिष्ट के साथ जगमोहन फर्तियाल,दिनेश कुमार,संदीप नयाल आदि कार्यकर्ताओ ने गांव में घूमकर कार्ड बनवाए।इसके अलावा दूसरी टीम ने चौहनपाटा अल्मोड़ा में कार्ड बनवाने का कार्य किया।इस टीम में संरक्षक नंदन लाल शाह,अरुणोदय तिवारी,दानिश कुरैशी,अफसान खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा की कल से अल्मोड़ा में 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए गारंटी कार्ड बनना शुरू हो गए हैं।यह कार्यक्रम अगले एक महीने तक लगातार अल्मोड़ा विधानसभा के हर क्षेत्र में जारी रहेगा। उन्होंने कहा की कल से लोधिया,लाट, देवली,सरकार की आली,धारानौला, राजपुर क्षेत्रों में अलग अलग टीमों के द्वारा बिजली गारंटी कार्ड बनाए जायेंगे।इसके तहत 25 हजार फ्री बिजली के गारंटी कार्ड बनवाए जायेंगे।उन्होंने आगे कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वायदे के अनुसार 300 यूनिट तक फ्री बिजली हर उत्तराखंडवासी को दी जाएगी।इसके साथ साथ जो बेतरतीब बिल आ रहे हैं उन्हें माफ किया जाएगा।साथ ही बिना पावर कट के 24 घंटे बिजली दी जाएगी,किसानों को फ्री बिजली दी जाएगी।लोगों में 300 युनिट फ्री बिजली के कार्ड बनाने को लेकर भारी उत्साह दिखायी दिया और खराब मौसम के बावजूद लोगों की भीड लाइन में खडी होकर गारंटी कार्ड बनाने के लिये जुटी रही।
