अल्मोडा़-युवा कांंग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने आज जारी एक बयान में जिले के चौबटिया रानीखेत स्थित उद्यान निदेशालय को सरकार द्वारा देहरादून शिफ्ट करने की सुगबुगाहट पर राज्य सरकार को कोसते हुए कहा कि ऐसे गैरजरूरी कदम त्रिवेंद्र सरकार ही पहाड़ विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करते हैं।श्री रावत ने कहा कि रानीखेत का चौबटिया क्षेत्र प्रकृति की सुन्दरता समेटे एक खूबसूरत जगह है।जिसमें उद्यान निदेशालय का होना वहां के स्थानीय लोगों के लिए अनेक संसाधन उपलब्ध कराने का माध्यम बन सकता है।बजाय निदेशालय को शिफ्ट करने के सरकार को निदेशालय के माध्यम से रोजगार एवम् अन्य लाभकारी नीतियों का क्रियान्वयन कर क्षेत्र की जनता को राहत देनी चाहिए।श्री रावत ने कहा कि यदि इसी प्रकार से पहाड़ से बड़े बड़े कार्यालय शिफ्ट होते रहे तो पहाड़ के लोगों को अलगाव महसूस होगा।जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।उन्होंने कहा कि पहाड़ की अनदेखी सरकार को भारी पड़ेगी।सरकार को अपने फैसले पर पुर्नविचार कर इसे वापस लेना चाहिए एवं पहाड़ विरोधी मानसिकता को त्यागना चाहिए।