अल्मोडा़-आज ध्याड़ी न्यायपंचायत में एक सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों का बखान करते हुए वर्तमान सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि सरकार ने विकास कार्यों को ठप्प कर दिया है जिससे युवा पीढ़ी बेरोजगारी की भेंट चढ़ चुकी है।श्री कुंजवाल ने कहा कि सरकार इन बेरोजगार युवाओं के बारे में कोई ठोस नीति बनाने में नाकामयाब रही है और आरोप लगाते हुए कहा कि ध्याड़ी में उपतहसील का शासनादेश होने के बाद भी भाजपा की सरकार ने उसे रोक दिया है व गुराड़ाबांज में हरिप्रसाद टम्टा के नाम से बन रहे पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान जैसे प्रोजेक्ट का काम रोक दिया है जिसमें लगभग दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकता है।इतना ही नहीं मोदी जी ने कहा था कि सत्ता में आते ही हर गरीब के खाते में पन्द्रह लाख डालेंगे लेकिन आज छः वर्ष हो गए हैं लोग अभी तक टक टकी लगाए हैं।श्री कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भोजन का अधिकार, रोजगार का अधिकार,आर टी आई जैसे कानून बनाने का काम किया जो आज इस महामारी के समय लोगों के सबसे ज्यादा काम आ रही है।और क्षेत्र वासियों द्वारा सरयू पेयजल योजना में ठीक से पानी की पूर्ति नहीं होने का आरोप विभाग पर लगाया गया जिसमें श्री कुंजवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर कुंजवाल जी से प्रेरित होकर सात दर्जन युवाओं व बुजुर्गों ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले युवावों का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया और कहा कि जिस भावना से आप जुड़े हैं पार्टी में आपका पूरा सम्मान किया जाएगा।कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट,जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडे,दीवान सिंह भैसोड़ा,प्रशांत भैसोड़ा,दीवान सतवाल अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी लमगड़ा,जिला उपाध्यक्ष कमल बिष्ट,शेर सिंह भैसोड़ा, प्रकाश भारती,शेर राम,कुंदन गैड़ा, जिला संगठन मंत्री,हरीश जोशी,दिनेश जोशी,राजेंद्र सिंह बिष्ट,गणेश बिष्ट,मोहन सिंह, भूपाल प्रसाद आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता न्याय पंचायत अध्यक्ष जगत सिंह मेहता जी ने व संचालन मदन सिंह भैसोड़ा ने किया।सदस्यता लेने वालों में भवान सिंह भैसोड़ा,रणजीत सिंह, मोहन सिंह,कुंवर सिंह,नंदन सिंह, आन सिंह,जीवन सिंह,आन सिंह, मोहन सिंह,गोधन सिंह,गोपाल सिंह चमतोला से नंदन सिंह,रोशन प्रसाद, सुरेंद्र चिन्याल,रोहित भैसोड़ा,शंकर भैसोड़ा,गणेश अधिकारी,हरीश भैसोड़ा,श्याम सिंह रैकवाल,कृष्णा सिंह रैकवाल,हरीश भैसोड़ा,महेश सिंह,नरेंद्र सिंह,रमेश सिंह,डोबाल सिंह,प्रकाश सिंह बिष्ट,सोनू,शंकर सिंह भैसोड़ा,नंदन सिंह भैसोड़ा,राजेंद्र सिंह नैनवाल,पवन सिंह,चंदन सिंह,गोपाल सिंह,त्रिलोक सिंह,गोकुल भैसोड़ा, प्रमोद सिंह,आनंद सिंह,हयात सिंह, वीरेंद्र टम्टा,दिनेश राम,पूरन राम,सुरेंद्र चन्याल,रोशन प्रसाद,कमलेश सिंह, राकेश भैसोड़ा,भूपाल राम,मनोज भैसोड़ा,रमेश सिंह भैसोड़ा,नरेन्द्र नैनवाल,जगत सिंह भैसोड़ा,शंकर राम, ललित चंद्र,राकेश कुमार,खीम सिंह भैसोड़ा,आन सिंह,हरीश सिंह प्रताप सिंह,लाल सिंह,भवान सिंह,रमेश चंद्र, दान सिंह,भूपाल सिंह,खुशाल सिंह, गोकुल रैकवाल,कल्याण सिंह,खड़क सिंह,मोहन सिंह,गोधन सिंह,कुंवर सिंह,रणजीत सिंह,आन सिंह,जीवन सिंह,आन सिंह,मोहन सिंह,नंदन सिंह, केशर सिंह आदि शामिल रहे।