देहरादून-आज धरने में मौजूद सभी डायट डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने निदेशालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर अपने आंदोलन को और उग्र करने की बात की।इसी संदर्भ में सचिवालय घेराव की रणनीति पर विचार हुआ।क्रमिक अनशन के अंतर्गत आज डाइट बागेश्वर से सुंदर आर्य संजय आर्य,देवेंद्र कोरंगा एवं चम्पावत से मोहम्मद राहिद धरने में बैठे।डायट संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन मुस्यूनी ने कहा कि डायट डीएलएड संघ विगत 32 दिन से यहां धरने पर है और अभी शिक्षा निदेशक जी हमारी मांगों पर विचार करने तक की जहमत नहीं उठा रहे हैं।अगर शीघ्र इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो शासन को चेताने हेतु सचिवालय कूच किया जायेगा।जहां एक तरफ विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षित सरकारी विद्यालयों में नौनिहालों के बीच होने के बजाय आज धरना प्रदर्शन पर हैं वहीं दूसरी तरफ बाहरी राज्यों से डिप्लोमा लेकर आ रहे तथा एनआईओएस डिप्लोमा को समकक्ष कर दिया गया है जो कि तार्किक नहीं हैं।जनपद ऊधम सिंह नगर से आयी डीएलएड प्रशिक्षित प्रकाश रानी ने कहा कि हम लोग दिन-रात यहां अपनी मांगों को लेकर बैठे हैं परंतु यहां हमारी बात सुनने के लिए भी कोई तैयार नहीं है।इस दौरान डायट डीएलएड प्रवक्ता जितेन्द्र नैनवाल समेत विधि प्रभारी धर्मेंद्र रावत,रंजीत असवाल,अमित मंदौली, राजेंद्र भट्ट,मदन फत्याल,धीरेन्द्र सिंह खाती,कमल जोशी,मुकेश जोशी,दीपक पाण्डेय,फातिमा परवीन,ज्योतिराज,भूपेंद्र नाथ,मनीषा चौहान,मनीष जोशी आदि रहे।