अल्मोड़ा-आज स्वर्गीय शेरदा अनपढ़ मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का मालगांव में फाईनल मैच खेला गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जीवन भण्डारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेल के खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।खेलों से शारिरिक विकास के साथ साथ बौद्धिक विकास भी होता है।उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल को केवल खेल समझकर नहीं खेलना चाहिए अपितु इसे इस मनोयोग के साथ भी खेलना चाहिए ताकि खेलों में युवाओं का कैरियर भी बन सके।शेरदा के शेर और फ़ौजी वर्रीयोर्स के बीच में फाईनल मैच खेला गया जिसमें फौजी वर्रीयोर्स ने 57 रनों से मैच जीत कर शेर दा के शेर पर जीत हासिल की।इस मैच में मैन आफ दि मैच रौनी,मैन आफ दि सिरीज फौजी वर्रीयोर्स के विजय रहे।कार्यक्रम में पान सिंह अधिकारी,कांंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पानँडेय,संजय दुर्गापाल,मदन डांगी,धर्मेन्द्र बिष्ट,वैभव पाण्डेय,राहुल अधिकारी,ललित फर्तयाल,उज्ज्वल जोशी,संजू सिंह,सुनील ग्वाल,हिमांशु बिष्ट,दीवान सिंह,राजेंद्र सिंह ,धर्म सिंह,धन सिंह,पूरन सिंह,रजत,संजय,अंकित,अमन,पंकज,रौनी,उज्जवल,शुभम,राजकुमार,गब्बर,सागर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
