अल्मोड़ा-विगत दिनों उत्तराखण्ड में आई आपदा के दौरान जहां लोग अपने घरों में कैद थे अल्मोड़ा पुलिस भारी बारिश में भी समर्पित भाव से राहत एवं बचाव कार्य,आपदा में फसे लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने व आपदा प्रभावितों की मदद करने में जुटी रही।आम जनमानस द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की प्रशंसा की गई।आपदा के दौरान मोहान लेमन ट्री होटल में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने पर थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर वहां फसे करीब 200 पर्यटकों को ट्रैक्टर ट्राली की मदद से बाहर निकालने का उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा थानाध्यक्ष भतरौजखान को एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ० नीलेश आनंद भरणे द्वारा रापड़ में आई आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य करने पर चौकी प्रभारी भिकियासैण उ०नि० नापु० ओम प्रकाश नेगी तथा पुलिस टीम तथा थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार को मय टीम सल्ट क्षेत्र में फसे हुए करीब 850 लोगो को सुरक्षित निकालने का उत्कृष्ट कार्य करने पर थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार,उ०नि०नापु० ओम प्रकाश नेगी (प्रभारी चौकी भिकियासैण),उ०नि० नापु० अवनीश कुमार,हे०का०प्रो० नापु० विजय रावत,का० 81 नापु० संदीप सिंह,का० 102 नापु० सतपाल सिंह,का० 276 नापु० शमीम अहमद,का० 283 नापु० श्याम सुन्दर,का० 89 नापु० विरेन्द्र गोले,का० 132 नापु०जाकिर हुसैन,का० 147 नापु० आरिफ हुसैन,का० 170 नापु० दीपक सिंह को सम्मानित किया गया।