अल्मोड़ा-धौलादेवी विकासखंड के पूर्व प्रमुख एवं कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने धौलादेवी के आपदाग्रस्त ग्रामों का भ्रमण कर कहा कि देवीय आपदा से कई क्षेत्रों में लोगों के आवासीय घरों में भू धसाव एवं भु स्खलन हुआ है।जहां एक ओर घरों के आगे आंगन धंस चुके हैं वहीं दूसरी ओर पीछे पहाड़ी पर धसाव होने से मकानों में दरारें आ गयी हैं जिनमें रहना खतरे से खाली नहीं है।उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चिन्ता की बात यह है कि प्रशासन इनके देवीय आपदा के मानकों में ना आने की बात कहकर अपना पल्ला झ़ाड रहा है।पाण्डे ने सरकार से मांग की है कि देवीय आपदा के मानकों में सरकार संशोधन कर लोगों को ऐसे संकट के समय में राहत देने का काम करे।पाण्डे ने धौलादेवी तहसील भनोली के ग्राम काभड़ी,फाराखोली,मेलगांव,अपोली,सलफड़,आरा,दौलाचितौला आदि ग्रामों का भ्रमण कर देवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को ढाढ़स बधाया।पाण्डे ने कहा कि ग्रामों में कई लोगों के घरों के आगे पीछे भूस्खलन से भारी क्षति हुई है।उन्होंने कहा कि मयोली के आपदाग्रस्त अनुसूचित जाति परिवार मजबूरी में अन्य लोगों के यहां शरण लेने को मजबूर हैं तथा जिनकी कहीं व्यवस्था नहीं हो पा रही वे जान जोखिम में डालकर अपने मकानों में रह रहे हैं।उन्होंने सरकार से अविलंब उनके विस्थापन की मांग की है।उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति बस्ती मयोली में अनेक परिवारों के मकानों में आगे पीछे भू धसाव होकर मकानों में दरारे आ चुकी हैं तथा मकान रहने योग्य नहीं बचे हैं।उक्त बस्ती की पूरी जमीन भू धसाव की चपेट में है।उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र इन परिवारों का अन्यत्र विस्थापन नहीं कराया गया तो भारी जान माल का नुकसान हो सकता है।उन्होनें कहा कि जहां कहीं भी आवासीय भवनों में काफी दरारे आ गयी हैं तथा आंगन काफी चला गया है वे घर रहनै योग्य नहीं हैं।उन घरों को छोड़ना लोगों की मजबूरी बन गया है।ऐसे सभी मकानों को देवीय आपदा के मानकों में लेकर पूरा मुआवजा दिलाया जाए।पाण्डे के साथ क्षेत्र भ्रमण में ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट,न्याय पंचायत अध्यक्ष हरीश जोशी,क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश जोशी,पत्रकार गणेश पाण्डे,प्रधान रमेश जोशी,प्रधान गोकुल भट्ट,प्रधान नन्दाबल्लभ जोशी,हरीश जोशी,दुर्गादत्त,अनीराम सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।