अल्मोड़ा-युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने द्वाराहाट विकास खंड में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नारायण रावत को कोर्ट के आदेशों के बाद भी नियुक्ति न दिए जाने पर गहरा रोष जताया है।युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि राजनीतिक विद्वेष और राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन नारायण सिंह रावत का शोषण किया जा रहा है, जिसके विरोध में वो लगातार एक महीने से अनशन पर बैठे रहे।उनके अनशन को द्वाराहाट विधानसभा के सभी आम नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों ने सहयोग किया था।क्षेत्र के लोगों ने भी माना कि नारायण सिंह रावत एक कर्मठ युवा हैं जो क्षेत्र की समस्याओं के लिए आवाज उठाते रहे हैं, ऐसे में उनका उत्पीड़न गलत है।इसके बाद नारायण ने उच्च न्यायालय की शरण ली,जिसके बाद उनकी पुनः बहाली का आदेश पारित किया गया, परंतु प्रशासन अभी तक उनको बहल नहीं कर रहा है।जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार में अधिकारी सभी नियमों को ताक पर रख कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं, नारायण को नियुक्ति के आदेश मिलने के बावजूद भी उनको प्रताड़ित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जिला अधिकारी महोदया से मिलकर उनसे त्वरित कार्यवाही कर जनता के हितों के लिए समर्पित नारायण को उसका हक दिलाने को वार्ता करेंगे।साथ ही इस मुद्दे को लेकर जल्द ही जनता के बीच जाने का काम, सभी कांग्रेसजन मिलकर करेंगे।