दन्या-कांंग्रेस सहकारिता विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवम डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष प्रशान्त भैसोड़ा ने बताया कि विगत दिवस अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाइवे में ध्याडी के पास एक व्यक्ति का शव मिला है।मृतक के सिर में काफी चोट भी थी।जब पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जानकारी जुटाई तो ज्ञात हुआ कि यह शव बसोली निवासी अनिल कुमार सिंह (36) पुत्र देव सिंह का है।युवक के सिर में गहरी चोट के निशान थे।जानकारी के मुताबिक युवक लगभग दस बजे घर से रोड़ में घूमने आया।श्री भैसोड़ा ने अनिल कुमार की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं तथा पुलिस से मांग की है कि शीघ्र इस प्रकरण का पर्दाफाश किया जाए।उन्होंने कहा कि मृतक अनिल कुमार सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है।मृतक के देहावसान के बाद परिवार के सामने बेहद कठिनाईयां उत्पन्न हो गयी हैं जिस कारण प्रदेश सरकार को मृतक के परिवार को तुरन्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर राहत देनी चाहिए।उन्होंने इसके साथ ही ध्याड़ी बाजार में सुरक्षा की दृष्टि से नियमित रूप से पुलिस गश्त की मांग की है।श्री भैसोड़ा ने कहा कि ध्याड़ी में एक स्थायी पुलिस चौकी अब क्षेत्र की जरूरत बन चुकी है।इसलिए राज्य सरकार तथा पुलिस के आला अधिकारियों को मामले का संज्ञान लेकर ध्याड़ी में स्थायी पुलिस चौकी खोलने के प्रयास करने चाहिए।