अल्मोड़ा-पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा चलाये गये अभियान अवरोध रहित सुगम यातायात हेतु पूर्ण प्रयास किये जाने के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु सभी थाना प्रभारियों एवं यातायात निरीक्षक को निर्देशित कर पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं।अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था अभियान के अन्तर्गत आज थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद द्वारा एआरटीओ नेहा झा के साथ संयुक्त अभियान चलाकर भतरौजखान से मोहान तक 47 किलोमीटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर 8 नये दुघर्टना संभावित प्वाइंटों को चिन्हित कर इनके सुधारीकरण एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग को संयुक्त रिर्पोट प्रेषित की गयी।थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार द्वारा मय पुलिस टीम मरचूला बैरियर पर टैक्सी चालकों की गोष्ठी का आयोजन कर सुगम यातायात हेतु महत्वपूर्ण जानकारियॉ दी गयी,बताया कि नशे में वाहन न चलायें,नाबालिग को वाहन न दें,ओवर स्पीड एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलायें,सीट बैल्ट का प्रयोग करें,हमेशा आई०एस०आई० मार्क का हेलमेट प्रयोग करें तथा अपने आस पास अन्य को भी यातयात नियमों का पालन किये जाने हेतु कहा गया।सभी को यातायात सुरक्षा,जीवन रक्षा के पॉम्पलेट वितरित किये गये।थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त द्वारा चौखुटिया बाजार में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सरल बनाने हेतु दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण न करने की अपील करते की गयी।नो पार्किग जोन पर खड़े वाहनों पर जैमर लगाने की कार्यवाही की गयी।